वैलेंटाइन डे का त्यौहार 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है और हर एक दिन को विशेष नाम दिया गया है

7 फरवरी रोज डे इस दिन हम जिसे प्यार करते है उन्हें रोज (गुलाब का फूल) गिफ्ट करते है और अपनी मुहब्बत को मजबूत करते है 

8 फरवरी प्रपोज डे इस दिन जो भी जिसे दिल से प्यार करता है उसे प्रपोज़ करता है इस दिन जीवनसाथी या फिर अपनी पसंद से प्यार/शादी करने इजहार करते हैं

9 फरवरी को चॉकलेट डे कहते है इस दिन सभी अपने प्यार को चॉकलेट देते है इस तरह सभी मिठास बांटते है

10 फरवरी इस दिन को टेडी बियर डे कहते है इस दिन प्यार करने वाले एक दुसरे को गिफ्ट्स देते है जिसमे वो सभी अपने सबसे प्यारे इंसान के लिए गिफ्ट्स लाते है

11 फरवरी प्रॉमिस डे इस दिन सभी अपने प्यार को साथ निभाने का वादा करते है. सारी कसमे वादे याद कर. उसे पूरा करने का वादा करते है

12 फरवरी किस डे इस दिन सभी एक दुसरे के साथ वक्त गुजारते है, हर लम्हे को याद गार बनाते है, पिछली बाते याद कर हर तरह से एक दुसरे के हो जाते है

13 फरवरी हग डे इसे हग डे कहते है, इस दिन जोड़े एक साथ रह कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते है. एक दुसरे को प्यार से गले लगाते है और सदा एक दुसरे का साथ देने का अहसास जताते है, जो कि उन्हें हर कठिन वक्त में भी बांधे रखेगा

अंतिम में आता है 14 फरवरी वैलेंटाइन डे यानि अपने प्यार को इजहार करने का दिन इस दिन सभी जोड़े एक दुसरे के साथ पूरा दिन बिताते है और अपनी मुहब्बत का गीत गाते जाते है 

इस तरह हर साल यह एक सप्ताह कपल के लिए बहुत खुबसूरत होता है