IRCTC के शेयर Price में आई 5% की गिरावट  

अभी हाल के दिनों में रेलवे की इस Company(IRCTC) के शेयर कुछ ज्यादा अच्छे साबित नही हो रहे है 

अभी हाल ही में इस company के शेयर price 5% तक गिर गये है  

इसके पीछे का मुख्य कारण केंद्र को बताया जा रहा है  

केंद्र ने अभी कुछ दिनों पहले ही irctc के 5% हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया था    

और ये ख़बर आते ही IRCTC के शेयर price नीचे आना शुरू हो गये   

केंद्र के द्वारा इन 5 फीसदी शेयर को ओपन फॉर सेल के तहत लाया जा रहा है  

निवेशको को बिक्री लिए टोटल 4 करोड़ की पेशकश कि जाएगी लेकिन इसका टोटल मार्किट वैल्यूएशन 56,076 करोड़ का है  

सुबह 10 बजे IRCTC के शेयर 4.66% की गिरावट के साथ 700.45 रूपये पर थे   

और धीरे धीरे दिन के अंत तक इसका शेयर Price 696.23 कि गिरावट पर था     

लेकिन गौरतलब है कि  इस से ठीक एक दिन पहले इसके शेयर की कीमत 734.70 थी   

गैर-खुदरा निवेशको को 15 दिसंबर से OFS के तहत बोली लगाने की अनुमति होगी और यही खुदरा निवेशक 6 दिसंबर से बोली लगा सकते है 

IRCTC company के शेयर 2019 में लिस्ट किये गये थे जिसके बाद इसमें हर साल गिरावट ही देखने को मिली 

अभी हाल ही में इसकी शेयर price थोड़ी स्थिर होने लगी थी कि केंद्र के हिस्सेदारी बेचने कि खबर ने फिर से इसे गिरा दिया 

इस स्टोरी को WhatsApp और Instagram पर शेयर जरुर करे ताकि IRCTC के स्टॉक्स कि खबर जानने के बाद निवेशक आगाह हो सके